शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें पॉली मेडिक्योर शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

आदिल जानना चाहते हैं कि उन्हें पॉली मेडिक्योर के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने ने 2100 रुपये के स्तर पर निवेश किया था और उनका नजरिया पांच साल का है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पॉलीमेडिक्योर मेडिकल डिवाइसेस और एक्सपोर्ट के कारोबार में है। कंपनी का मुख्य व्यापार यूरोप और अन्य देशों में केंद्रित है, जबकि अमेरिका में इसकी उपस्थिति बहुत सीमित या नगण्य है। यह बात निवेशकों के लिए राहत की है क्योंकि अमेरिकी बाज़ार से जुड़ी अस्थिरता का जोखिम फिलहाल पॉलीमेडिक्योर पर नहीं है। लेकिन दूसरी ओर, कंपनी के ग्रोथ की रफ्तार पिछले कुछ क्वार्टर से धीमी पड़ती दिख रही है। निवेशकों को सलाह है कि अगले कुछ क्वार्टर के नतीजों पर नजर रखें। खासकर कंपनी की सेल्स ग्रोथ और ऑपरेशनल मार्जिन पर। अगर इन मोर्चों पर सुधार दिखता है, तो यह स्टॉक फिर से मजबूत गति पकड़ सकता है। लेकिन जब तक यह नहीं होता, तब तक सावधानी और उचित रिस्क मैनेजमेंट के साथ ही इसमें बने रहना समझदारी होगी।

(शेयर मंथन, 01 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख