शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एसआरएफ और दीपक नाइट्राइट शेयरों पर शोमेश कुमार की क्या सलाह है?

राजीव बंसल जानना चाहते हैं कि उन्हें एसआरएफ और दीपक नाइट्राइट के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि केमिकल सेक्टर में इस समय सबसे बड़ी चुनौती चीन की ओवरसप्लाई है। भारतीय कंपनियां अभी भी प्रोडक्शन कॉस्ट और स्केल के मामले में चीन से मुकाबला नहीं कर पा रही हैं। जब तक यह स्थिति बनी रहती है, तब तक इस सेक्टर में लंबी अवधि के लिए बड़ा रिटर्न मिलना मुश्किल दिखता है। यह भी कहा कि किसी भी निवेश फैसले में सिर्फ एक्सपर्ट की राय पर निर्भर न रहें। राय सुनना उपयोगी है, पर उससे आगे खुद का रिसर्च और विश्लेषण जरूरी है। जब आप किसी कंपनी या सेक्टर की बारीकियों को खुद समझते हैं, तो बाजार के उतार-चढ़ाव में सही निर्णय लेना आसान होता है। यही निवेश की असली सफलता का रास्ता है।


(शेयर मंथन, 05 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख