शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न के लिए कहाँ निवेश करें? जानिए विशेषज्ञ की राय

अंकुर मोदी जानना आने वाले पांच सालों में कौन से सेक्टर या स्टॉक्स मल्टीबैगर साबित हो सकते हैं? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं इस सवाल का जवाब क्या है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि बाजार एक बड़े साइकिल के भीतर कई छोटे मिनी-साइकिल्स में बंट चुका है, जिससे लंबी अवधि का अनुमान लगाना कठिन हो गया है। 2029 के मध्य में होने वाले आम चुनाव इस समयावधि के सबसे बड़े निर्णायक बिंदु होंगे। चुनाव से करीब छह महीने पहले प्रचार अभियान और लोकलुभावन नीतियों की शुरुआत हो जाती है, जो अर्थव्यवस्था में असंतुलन पैदा कर सकती हैं। यही कारण है कि विश्लेषक 2028 के अंत तक को निवेश के लिहाज से सबसे अनुकूल समय मानते हैं, जबकि उसके बाद सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। आने वाले वर्षों में ग्रोथ सेक्टर जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और डिजिटल इंडिया थीम्स अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन 2029 के बाद की स्थिति पर पूरी तरह निर्भर करेगा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था और राजनीति किस दिशा में जाती है। फिलहाल बाजार में सावधानी के साथ अवसरों की तलाश करना ही समझदारी होगी, क्योंकि अगला बड़ा जोखिम करेंसी वॉर और राजनीतिक अनिश्चितता से ही आ सकता है।


(शेयर मंथन, 07 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख