शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

केन्स टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी गिरावट के बाद लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मौका या जोखिम?

आलोक रंजन ठाकुर जानना चाहते हैं कि उन्हें केन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Tech) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने शेयर को 3900 रुपये के स्तर पर खरीदा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि केन्स टेक्नोलॉजी में अभी तक पूरी तरह से नेगेटिविटी खत्म नहीं हुई है। स्टॉक फिलहाल न्यूज-ड्रिवन बना हुआ है, यानी इसके दाम फंडामेंटल्स से ज्यादा खबरों और अनिश्चितता के आधार पर ऊपर-नीचे हो रहे हैं। कंपनी को जिस तरह से एआई प्ले के तौर पर पेश किया गया और उसके मुकाबले जो वैल्यूएशन दिया गया, उस पर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। इसलिए यहां यह मान लेना कि सारी समस्याएं खत्म हो चुकी हैं, फिलहाल सही नहीं होगा। 

इस समय सबसे अहम बात यह है कि केन्स टेक्नोलॉजी का भविष्य निकट अवधि में खबरों पर निर्भर करेगा। अगर दिसंबर तिमाही के नतीजों में कोई बड़ा नकारात्मक एडजस्टमेंट सामने नहीं आता और कंपनी की तरफ से स्थिति स्पष्ट होती है, तो बाजार इसे राहत के तौर पर ले सकता है। लेकिन अगर मुनाफे या खातों में कोई बड़ा झटका दिखता है, तो बाजार की प्रतिक्रिया नकारात्मक ही रहने की संभावना है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिलहाल यह स्टॉक “वेट एंड वॉच” मोड में है। 

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मौका या जोखिम?

लंबी अवधि निवेशकों के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि वे न्यूज़ फ्लो पर लगातार नजर रखें और अपने कन्विक्शन को तथ्यों के आधार पर अपडेट करते रहें। केन्स टेक्नोलॉजी में आगे चलकर अच्छा अवसर बन सकता है, लेकिन फिलहाल इसे पूरी तरह सुरक्षित कहना सही नहीं होगा। यह चर्चा निवेशकों के लिए एक इनपुट है, अंतिम फैसला अपनी रिसर्च, समझ और जरूरत पड़ने पर पेशेवर सलाह के साथ ही लेना चाहिए, क्योंकि उसी फैसले पर आपका अपना भरोसा सबसे अहम होता है।


(शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख