शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें कि क्या चांदी की कीमतों में गिरावट आने वाली है, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

अक्सर बाजार में ऐसा होता है कि जब कोई एसेट तेजी से चल जाता है, तो लोगों को यह एहसास होता है कि काश हमने पहले निवेश किया होता। इन दिनों चांदी ठीक उसी दौर से गुजर रही है।

ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन कहते है कि चांदी कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं और ऐसा लग रहा है कि चांदी 1 लाख रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर बढ़ रही है। हकीकत यह है कि चांदी पर पहले से ही काफी समय से सकारात्मक रुख रहा है। गोल्ड और सिल्वर दोनों में पहले निचले स्तरों पर एंट्री ली गई थी और अच्छी तेजी आने के बाद मुनाफा भी वसूला गया। इस बार चांदी में तेजी का एक बड़ा कारण इसके बढ़ते इंडस्ट्रियल उपयोग हैं। खास तौर पर सोलर पैनल्स और अन्य इंडस्ट्रीज में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा, जब गोल्ड बहुत महंगा हो जाता है, तो चांदी को “पुअर मैन का गोल्ड” माना जाता है और निवेशकों की मांग वहां शिफ्ट हो जाती है। यही वजह है कि हाल के महीनों में चांदी ने जबरदस्त आउटपरफॉर्मेंस दिखाई है और आगे भी इसमें स्ट्रक्चरल मजबूती बनी रहने की संभावना है। चांदी ने शानदार तेजी दिखाई है और इसकी दीर्घकालिक कहानी अभी भी मजबूत है, लेकिन मौजूदा ऊंचे स्तरों पर जल्दबाजी से बचना चाहिए। 


(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख