शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

700 रुपये तक उछाल की संभावना, पर क्या टिकेगा डीएलएफ शेयर?

सूरज पांडे जानना चाहते हैं कि उन्हें डीएलएफ (DLF) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 650 के भाव पर खरीदा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि फिलहाल रियल एस्टेट सेक्टर की कमजोरी के बीच दबाव में है। पूरे सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली है और डीएलएफ भी उससे अछूता नहीं रहा। तकनीकी तौर पर देखें तो 600 रुपये के आसपास इसका एक मजबूत सपोर्ट जोन बनता दिख रहा है। यह स्तर इसलिए भी अहम है क्योंकि यहां स्टॉक ओवरसोल्ड स्थिति में पहुंच चुका है और पहले भी इस रेंज से खरीदारी उभरती रही है। 

हालांकि, अगर डीएलएफ लगातार 10-15 दिनों तक 600 रुपये के नीचे क्लोज करने लगता है, तो टाइम के नजरिये से इसमें और समस्या आ सकती है। वहीं दूसरी तरफ, अगर यह 625 रुपये के ऊपर खुद को रोक पाने में सफल रहता है, तो हालात थोड़े संभल सकते हैं। इस स्थिति में यह माना जा सकता है कि फिलहाल गिरावट थमती दिख रही है। चूंकि स्टॉक में पहले ही काफी तेज बिकवाली हो चुकी है, इसलिए शॉर्ट स्क्वीज की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, जिसके चलते 650 से 700 रुपये के बीच एक तेज लेकिन सीमित रिकवरी देखने को मिल सकती है। 

फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह रिकवरी टिकाऊ होगी या नहीं। इसका जवाब अगले 10-15 दिनों के प्राइस एक्शन से ही साफ होगा। कुल मिलाकर, रियल एस्टेट सेक्टर अभी भरोसा नहीं जगा पा रहा है और डीएलएफ में भी तुरंत कोई बड़ा ट्रेंड रिवर्सल होता हुआ नहीं दिख रहा। एक साल के नजरिये से निवेशक को धैर्य रखना होगा और खास तौर पर 600 और 625 रुपये के स्तरों पर कड़ी नजर बनाए रखनी होगी।

(शेयर मंथन, 28 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख