Nifty Prediction : कंसोलिडेशन में रहेगा बाजार, केंद्र में आयेंगे लार्जकैप स्टॉक
Expert Shomesh Kumar : बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। अब इसके बाद 5-6 कारोबार सत्र के बाद ज्यादातर समय लार्जकैप स्टॉक केंद्र में रहेंगे। ये मार्च के अंतिम 12-15 दिनों में देखने को मिलती है। मुझे लगता है कि अभी लार्जकैप स्टॉक तेजी की ओर झुकाव के साथ कंसोलिडेशन में रहेंगे और मिडकैप स्टॉक भी कंसोलिडेशन में रहेंगे।