Nifty Bank Prediction: यूएस मार्केट में मंदी, बैंक निफ्टी में क्या करें निवेशक?
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी बैंक में एक बात बहुत स्पष्ट है कि इसमें 52000 के स्तर से पहले तेजी आने की कोई वजह नहीं है। इस सूचकांक के इस स्तर पर अटकने का यही मतलब है कि इसने लोअर टॉप संरचना बनने का संकेत दे दिया है। इसका अर्थ ये है कि निवेशकों को अभी के लिए बीएफएसआई क्षेत्र में किसी भी तरह के जोखिम भरे सौदे लेने से बचना चाहिए और वापसी का इंतजार करना चाहिए।