शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक्जिट पोल के नतीजों से घबराया शेयर बाजार, सेंसेक्स तकरीबन 600 अंक टूटा

सात दिसंबर को जारी हुए एक्जिट पोल के नतीजों का असर आज शेयर बाजार में देखा जा रहा है।

शेयर बाजार में नतीजों से घबरहाट का आलम है। जिससे सेंसेक्स में लगभग 600 अंकों की गिरावट देखी गयी है। एक्जिट पोल में कांग्रेस से भाजपा को कड़ी टक्कर मिलती बतायी जा रही है। साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस तीन राज्यों में सरकार बना सकती है। फिलहाल सेंसेक्स 606 अंकों की गिरावट के साथ 35067 पर कारोबार करता देखा गया है। वहीं, निफ्टी भी 197 अंकों की कमजोरी के साथ 10496 पर कारोबार करते हुए देखा गया।
रुपये में भी कमजोरी देखी जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है। रुपया आज 54 पैसे टूटकर 71.34 के स्तर पर खुला है।
ब्रेंट क्रूड ऑयल 62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया है। ओपेक और रूस ने घोषणा की है कि जनवरी से उत्पादन में 12 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती करेगा। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"