जनवरी माह के निराशाजनक मैन्युफैक्चरिंग आँकड़ों से बाजार पर दबाव बढ़ा। कारोबार के अंत में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल जोन (Dow Jones Industrial Jone) 326 अक यानी 2.08% की तेज गिरावट के साथ 15,373 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 107 अंक यानी 2.61% गिर कर 3997 पर और एसऐंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 41 अंक यानी 2.28% की गिरावट के साथ 1742 पर बंद हुआ।
Add comment