
कमजोर तिमाही नतीजों के बाद शेयर बाजार में जाइडस वेलनेस (Zydus Wellness) के शेयर भाव में गिरावट बनी हुई है।
बीएसई में पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 11.3% तक लुढ़क गया। दोपहर 12:22 बजे यह 7.13% के नुकसान के साथ 571 रुपये पर है।
गैौरतलब है कि कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में जाइडस वेलनेस (Zydus Wellness) का मुनाफा घट कर 17 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 26% की गिरावट आयी है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 6% घट कर 101 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 108 करोड़ करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2014)
Add comment