मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra-Kurla Complex-BKC) में आवासीय परियोजना के निर्माण की शुरुआत की घोषणा के बाद डीबी रियल्टी के शेयर में शुक्रवार को 5% तक की उछाल देखने को मिली।
डीबी रियल्टी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मुंबई स्थित मिग (बांद्रा) रियल्टर्स ऐंड बिल्डर्स (MIG (Bandra) Realtors & Builders Private Limited) ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने बीकेसी में 20,150 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकास कार्य शुरू कर दिया है।
अक्टूबर 2010 में डीबी रियल्टी ने भूमि के विकास के लिए मिग सहकारी हाउसिंग सोसायटी के साथ एक समझौता किया था। डीबी रियल्टी ने अब तक इस परियोजना में 340 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस परियोजना में 2,600,000 वर्ग फुट से ज्केयादा का बिल्डअप एरिया होने की उम्मीद है। बाजार बंद होने से आधे घंटे पहले इसके शेयर 0.10 रुपये या 0.15% की बढ़त के साथ 66 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। (शेयर मंथन, 3 जुलाई 2015)
Add comment