
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते आज भारतीय बाजार में तेल कंपनियों के शेयरों में 12% तक की उछाल देखने को मिल रही है। खासकर एस्सार ऑयल (Essar Oil), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) सोमवार के शुरुआती सत्र में तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
ग्रीस के जनमत संग्रह के परिणाम के बाद ही कच्चें तेल की कीमतों में ये गिरावट आयी है। दिन के कारोबार के बाद एस्सार ऑयल के शेयर 18 रुपये या 12% की बढ़त के साथ 166 रुपये और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 16 रुपये या 2% बढ़त के साथ 788 रुपये पर हैं। वहीं भारत पेट्रोलियम 30 रुपये या 3.30% की बढ़त के साथ 930 रुपये और इंडियन ऑयल गैस 6.40 रुपये या 1.54% बढ़त के साथ 423 रुपये पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। (शेयर मंथन, 6 जुलाई 2015)
Add comment