शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साल के अंतिम दिन चढ़ा सेंसेक्स (Sensex), पर 2015 में 5% फिसला

शेयर बाजार के लिए साल 2015 कमजोर साबित हुआ है, हालाँकि साल के अंतिम दिन गुरुवार 31 दिसंबर 2015 को यह मजबूती के साथ बंद हुआ।

आज बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 26,117.54 पर बंद हुआ और इसमें पिछले दिन से 157.51 अंक या 0.61% की बढ़त दर्ज हुई। आज सुबह बाजार हल्की बढ़त के साथ खुलने के बाद कुछ देर के लिए लाल निशान में भी गया, पर जल्दी ही हरे निशान में लौट आया। इसके बाद यह दोपहर तक एक छोटे दायरे में 25,950-26,000 के बीच घूमता रहा। दोपहर बाद, खास कर आखिरी घंटे में इसने तेजी दिखायी और 26,147.63 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह दिन के ऊपरी स्तर के पास ही बंद हुआ।
बीएसई के 30 दिग्गज शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में साल भर में 5% की गिरावट आयी है। साल 2014 के अंत में यह 27,499 पर था। इस साल सेंसेक्स सितंबर और दिसंबर में 25,000 के नीचे भी फिसला था। दिसंबर के अंत में यह 26,000 के थोड़ा ऊपर-नीचे घूमता दिखा और अंत में आज इसके कुछ ऊपर 26,118 पर बंद हुआ।
एनएसई के 50 प्रमुख शेयरों की चाल दर्शाने वाले प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 साल 2015 के अंतिम दिन 7,946 पर बंद हुआ। आज यह 50.10 अंक या 0.63% की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। सुबह के शुरुआती कारोबार में यह 7,900 के आसपास घूमता रहा और दोपहर तक 7,920 के नीचे-नीचे ही चलता रहा। आखिरी घंटे में यह 7,955.55 तक चढ़ा और उसके पास ही बंद हुआ। इसने साल 2015 के दौरान 337 अंक या 4.1% की गिरावट दर्ज की। निफ्टी 31 दिसंबर 2014 को 8,283 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से आज 20 शेयरों में मजबूती रही। सबसे ज्यादा तेजी एचडीएफसी, गेल, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और सन फार्मा में दिखी। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक, एलऐंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प और डॉ. रेड्डीज लाल निशान में रहे।
आज के कारोबार में छोटे-मँझोले शेयरों के सूचकांक भी बढ़त दर्ज करने में सफल रहे। बीएसई मिडकैप 0.35% चढ़ा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.49% की मजबूती दिखी। एनएसई में निफ्टी मिडकैप 100 ने 0.23% और निफ्टी स्मॉल 100 ने 0.99% की मजबूती हासिल की।
पूरे साल के दौरान भले ही सेंसेक्स और निफ्टी 50 जैसे दिग्गज सूचकांकों ने कमजोरी दिखायी हो, मगर छोटे-मँझोले सूचकांक ऊपर चढ़े। बीएसई मिडकैप साल 2014 के अंत में 10,372.58 पर था, जो आज 11,143.08 पर बंद हुआ। इस तरह बीएसई मिडकैप में साल 2015 के दौरान 7.43% की बढ़त दर्ज हुई। बीएसई स्मॉलकैप भी बीते साल के दौरान 6.76% की बढ़त के साथ 11,087.07 से चढ़ कर 11,836.71 पर पहुँचा। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"