
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 23,002.00 बंद स्तर की तुलना में आज 151.32 अंक चढ़ कर 23,153.32 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में करीब 9.55 बजे सेंसेक्स 494.48 अंक (2.15%) की तेजी के साथ 23,496.48 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 149.15 अंक (2.13%) की बढ़त के साथ 7,136.20 पर है।
छोटे- मँझोले शेयरों में भी आज मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 1.40% की और बीएसई स्मॉल कैप में 1.54% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.28% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.96% की तेजी दिखा रहा है।
वहीं सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईटीसी में 7.54%, आईसीआईसीआई बैंक में 5.63%, गेल में 3.60%, विप्रो में 3.10% और इन्फोसिस में 2.84% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी में 1.85%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.37%, एचडीएफसी में 0.10%, कोल इंडिया 0.06% और डॉ. रेड्डीज में 0.04% की कमजोरी है। वहीं भारती एयरटेल में 0.08% की मामूली गिरावट के साथ सपाट चल रहा है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान पर है जबकि 5 शेयर लाल निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2016)
Add comment