शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डिश टीवी (Dish TV) खरीदें : एसएमसी (SMC)

एसएमसी ग्लोबल ने डिश टीवी के शेयर को 96-98 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 104-107 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 95 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 23 सितंबर 2016 को बैंडिश टीवी का शेयर 99.10 रुपये पर बंद हुआ। 29 फरवरी 2016 को यह शेयर 65.20 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 24 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 116 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA)वर्तमान में 93.25 रुपये पर चल रहा। तेजी से गिरने के बाद कंपनी के शेयर ने 65 रुपये के स्तर से समर्थन लिया और अपने खोए मू्ल्य को वापस पा लिया। इसके अलावा इस शेयर ने वी का गठन किया है जो तकनीकि रुप से तेजी की ओर संकेत करता है। ब्रोकिंग फर्म को उम्मीद है की यह तेजी आने वाले समय में बरकरार रहेगी। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2016)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख