शेयर मंथन में खोजें

रेप्को होम्स फाइनेंस (Repco Homes Finance) को 878 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल ने रेप्को होम्स फाइनेंस (Repco Homes Finance) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 878 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 15% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में रेप्को होम्स की बुक वेल्यू प्रति शेयर (BVPS) 30.15 रुपये होगी, जिस पर 4.15 के पीबी अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 878 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
रेप्को होम्स में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह एक अच्छी एनबीएफसी- एचएफसी है, जो वेतनभोगी और स्वरोजगार क्षेत्र के लेगों को छोटे गृह ऋण (औसतन 12.1 लाख रुपये) मुहैया कराने में सक्षम है। रेप्को बैंक, जिसमें 65% हिस्सेदारी केंद्र तथा राज्य सरकार की है, की रेप्को होम्स में 37% हिस्सेदारी है। कंपनी के नेटवर्क में 120 शाखाएँ और 31 उपग्रह केन्द्र शामिल हैं। इसके अलावा सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसकी लोन-बुक 30% बढ़ी, जिसमें 37% का संवितरण उसी तिमाही में कर दिया गया। इसके अतिरिक्त चालू वित्त वर्ष में कंपनी को 20-25% लोन ग्रोथ की उम्मीद है। इसके अलावा संपत्ति की गुणवत्ता मौसमी प्रवृत्ति के साथ रखी गयी और प्रबंधन के अनुसार संपत्ति की कुल गुणवत्ता पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।
दिसंबर 2015 के अंत में 81:19 के मुकाबले दिसंबर 2016 के अंत तक होम ऋण और एलएपी के बीच कंपनी का लोन बुक मिश्रण 79.4:20.6 का रहा। कंपनी को निकट भविष्य में जीएनपीए अनुपात के घट कर शून्य होने की उम्मीद है। साथ ही रेप्को होम्स टीयर 1 तथा टीयर 2 शहरों के ग्राहकों को फाइनेंस करने पर ध्यन दे रही है, क्योंकि कंपनी प्रबंधन को इन क्षेत्रों में तेज शहरीकरण से महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद है। दिसंबर 2015 के आखिर में 42:58 के मुकाबले दिसंबर 2016 के अंत तक कंपनी के वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी के बीच का ग्राहक मिश्रण अनुपात 40:60 का रहा। रेप्को होम्स को नये बाजारों में शुरुआत का भी सीधा लाभ देखने को मिला है, जो आगे भी जारी रहेगा। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख