शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार उठापटक के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद

अमेरिका के बाजारों में दबाव देखने को मिला। डाओ जोंस में 0.87% की गिरावट रही, वहीं नैस्डैक में 0.05% की मामूली बढ़त रही। वहीं एसऐंडपी (S&P) 500 में 0.7% की कमजोरी देखी गई। क्रेडिट सुईस से से जुड़े चिंता का बाजार पर असर दिखा।

 अमेरिकी बाजारों में शुरुआती गिरावट के बाद निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। डाओ जोंस में निचले स्तर से 445 और नैस्डैक में 195 अंकों का सुधार देखा गया। स्विस रेगुलेटर की ओर से अतिरिक्त पूंजी देने के भरोसे के बाद बाजार में सुधार देखने को मिला। क्रेडिट सुईस शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी फैसिलिटी के जरिये स्विस नेशनल बैंक से 5370 करोड़ डॉलर का कर्ज लेगी। यूरोप के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,159 का निचला स्तर जबकि 57,887 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,850 का निचला स्तर जबकि 17,062 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,613 का
निचला स्तर जबकि 39,381 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.14% या 79 अंक चढ़ कर 57,635 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.08% या 13 अंक चढ़ कर 16,972 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.21% या 81 अंक चढ़ कर
39,132 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से 175 अंकों का सुधार देखने को मिला। सेंसेक्स निचले स्तर से 470 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 530 अंकों का सुधार दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 6.24%, नेस्ले 2.54%, एशियन पेंट्स 2.33% और एचयूएल (HUL) 2.21% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 5.22%, टाटा स्टील 3.31%, जेएस डबलू स्टील 2.55% और भारती एयरटेल 1.41% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के दौरान फोकस में रहने वाले शेयरों में ज़ी एंटरटेनमेंट 9.34% तक चढ़ा। कंपनी इंडसइंड बैंक के बकाए रकम का भुगतान करने को तैयार हो गई है। वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल 6.67% तक उछलकर बंद हुआ। अनूप बागची को 5 साल के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर नियुक्ति से शेयर में मजबूती दिखी।

वहीं संवर्धना मदरसन में 3.7% हिस्सा बिक्री के बाद शेयर 10.81% तक के बड़े गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं जुबिलेंट फूड्स भी 4.89% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें मेडप्लस 12.40%, एचपीसीएल (HPCL) 6.14%, जेके लक्ष्मी सीमेंट 3.99% और डीएलएफ (DLF) 4.23% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। डीएलएफ के गुरुग्राम के लग्जरी प्रोजेक्ट Arbour में 8000 करोड़ रुपये की प्री-लॉन्च बिक्री दर्ज की गई है। गिरावट वाले शेयरों में इंडो काउंट 7.90%, इंडोको रेमेडिज 7.13%, एडवांस्ड एंजाइम 5.66% और जेके पेपर 5.36% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 16 मार्च, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"