शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 198, सेंसेक्स 671 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में हल्की बढ़त रही।

 डाओ जोंस 25 अंक ऊपर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक की 5 दिनों की गिरावट थमती दिखी। दिसंबर में रोजगार के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे। अमेरिकी बाजार की पिछले 9 हफ्तों की साप्ताहिक तेजी पर विराम लग गया। डाओ जोंस 1.5%, S&P 500 0.6% और नैस्डैक 3.25% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,301 का निचला स्तर छुआ, वहीं 72,182 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,493 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,764 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,
387 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,154 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.93% या 671 अंक गिर कर 71,355 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.91% या 198 अंक गिरकर 21,513 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.47% या 709 अंक गिर कर 47,450 पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 3.5%, एसबीआई (SBI) 2.5%, एसबीआई (SBI) लाइफ 2.3% और डिवीज लैब 2% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिली। एचसीएल टेक 1%, ओएनजीसी (ONGC) 0.6%, NTPC 0.6% और सन फार्मास्यूटिकल्स 0.5% तक के मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में सुला विनयार्ड 20%, होनासा कंज्यूमर 6%, ईजी ट्रिप प्लानर्स 5% और फिएम इंडस्ट्रीज 8% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। तिमाही अपडेट के कारण जिन शेयरों में एक्शन देखने को मिला उसमें गोदरेज कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स लिमिटेड 3.6%, मैरिको 4.3%, बैंक ऑफ बड़ौदा 5% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं नायका 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें बंधन बैंक 7.5%, वॉकहार्ट 6%,नवीन फ्लोरीन5.5% और हिंदुस्तान कॉपर 5.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें ट्राइडेंट 17%,कैपरी ग्लोबल 15.3%, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स 13% और जेबीएम (JBM) ऑटो 10.7% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में होनासा कंज्यूमर और जीएमआर एयरपोर्ट में बड़ा ब्लॉक डील देखने को मिला। 

(शेयर मंथन, 8 जनवरी, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"