शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मार्च सीरीज की शानदार शुरुआत,निफ्टी 356, सेंसेक्स 1245 अंक चढ़ कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में तीन दिनों की कमजोरी थमती दिखी। भारी उतार-चढ़ाव के बीच डाओ जोंस 50 अंक चढ़ कर बंद हुआ।

 दिन के निचले स्तर से डाओ जोंस में 200 अंकों का सुधार दिखा। आईटी शेयरों में खरीदारी से नैस्डैक में 0.9% तक की बढ़त रही। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

बाजार की तेजी के अहम ट्रिगर्स में से एक अहम जीडीपी (GDP) यानी सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े का अनुमान से बेहतर आना रहा। वहीं वित्तीय घाटा के लक्ष्य को हासिल करने की प्रतिबद्धता से भी बाजार को गति मिली। सबसे ज्यादा खरीदारी आज के कारोबार में मेटल और बैंकिंग शेयरों में दिखी। वैश्विक बाजारों से भी अच्छे संकेत मिले। इसका परिणाम यह हुआ कि मार्च सीरीज की शुरुआत काफी दमदार रही। मेटल इंडेक्स में जहां आज 4% की तेजी रही वहीं फऱवरी महीने के ऑडो बिक्री के दमदार आंकड़े से ऑटो इंडेक्स में भी 2.35% तक की शानदार बढ़त देखने को मिली। आईटी और फार्मा इंडेक्स को छोड़ सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स ने 72,591 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,819 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,048 का निचला स्तर तो 22,353 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,218 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,342 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.72% या 1245 अंक चढ़ कर 73,745 पर बंद हुआ। निफ्टी 1.62% या 356 अंक चढ़ कर 22, 339 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 2.53% या 1166 अंक चढ़ कर 47,287 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील रहा जिसमें 7%, लार्सन ऐंड टूब्रो 4.3%, टाइटन 4% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 3% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज रहा जिस पर एक दवा की बिक्री को लेकर अमेरिकी बाजार में साठगांढ का आरोप लगा जिसकी वजह से शेयर 3.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इन्फोसिस 1.25%, सन फार्मा 1.15% और एचसीएल टेक 1.13% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहा उसमें सुवेन फार्मा रहा जिसमें 9% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं फरवरी महीने के दमदार ऑटो बिक्री के आंकड़ों से TVS मोटर्स का शेयर 6% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं बीपीसीएल (BPCL) के शेयर में भी 3.5% तक की बढ़त देखने को मिली। वहीं मैक्स हेल्थकेयर में 7.5% का भारी नुकसान देखा गया। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें SAIL 10%, जमना ऑटो 8%, इंडस टावर 4.2% और भेल (BHEL) 3.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में कमजोरी दिखी एप्टस वैल्यू रहा जिसमें 5% तक की कमजोरी रही। वहीं अंबर एंटरप्राइजेज में 3% और एनबीसीसी (NBCC) 1.8% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 01 मार्च, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"