शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में मुनाफावसूली, निफ्टी 37, सेंसेक्स 264 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से दमदार संकेत देखने को मिले। एक दिन की सुस्ती के बाद अमेरिकी बाजार में तेजी लौटी। डाओ जोंस पर 260 अंकों का उछाल देखने को मिला। वहीं S&P 500 ने नया रिकॉर्ड बनाया। IT में ज्यादा एक्शन से नैस्डैक 0.6% उछला।

 नैस्डैक 108 अंक चढ़कर बंद हुआ। मजबूत आर्थिक आंकड़ों के दम पर बाजार में खरीदारी दिखी। लगातार दूसरे हफ्ते साप्ताहिक बेरोजगारी दावे अनुमान से कम रहे। दूसरी तिमाही में GDP 3% पर रही। यूरोप के बाजारों में भी मजबूत खरीदारी देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की करीब 50 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के बाद भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ खुले।  

सेंसेक्स ने 85,474 का निचला स्तर तो 85,978 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.31% या 262 अंक गिर कर 85,572 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 26,151 का निचला स्तर तो वहीं 26,277 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.14% या 37 अंक गिर कर 26,179 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 53,763 का निचला स्तर तो 54,339 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 1% या 541 अंक गिर कर 53,834 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 400 अंक फिसला। निफ्टी ऊपरी स्तर से 100 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 500 अंक फिसलकर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 3.06%, भारती एयरटेल 2.06%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) 1.17% और एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) 1.19% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल रहा जो 6.43% की मजबूती के साथ बंद हुआ। सिप्ला 3.13%, सन फार्मा 2.65% और कोल इंडिया 1.89% तक की तेजी के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में जिन शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली उसमें मैक्रोटेक डेवलपर्स 6.13%, जेएस डब्लू एनर्जी 4.65%, इज माय ट्रिप 4.84% और पेटीएम 4.66% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। रियल एस्टेट के जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें महिंद्रा लाइफस्पेसेज 3.98%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.46%, ओबेरॉय रियल्टी 2.89% और पूर्वांकरा 3.24% की कमजोरी के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखी गई उसमें रेणुका शुगर 10.25%, वेस्टलाइफ फूड 6.13%, एक्साइड इंडस्ट्रीज 5.42%और एनबीसीसी 4.92% तक चढ़ कर बंद हुए। कमजोरी वाले बाजार में एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली का दबाव दिखा। वरुण बेवरेजेज 2.92%, गोदरेज कंज्यूमर 2.37%, बीकाजी फूड्स 1.97% और एचयूएल (HUL) 0.66% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

चुनिंदा सरकारी शेयरों में आज खरीदारी दिखी। आरईसी (REC) 2.96%, पीएफसी (PFC) 2.79%, कॉनकॉर 2.16% और कोल इंडिया 1.89% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं यूबीएस की रिपोर्ट के बाद फार्मा शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी दिखी। विलय की खबरों के कारण सिक्वेंट साइंटिफिक 13.50%, सिप्ला 3.13%, अजंता फार्मा 4.68% और सन फार्मा 2.65% तक चढ़ कर बंद हुए।


(शेयर मंथन, 27 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"