शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते की भारी गिरावट के साथ शुरुआत, निफ्टी 368, सेंसेक्स 1272 अंकों की गिरावट के साथ बंद

शुकवार को अमेरिकी बाजार में नया रिकॉर्ड बना। डाओ जोंस 140 अंकों के उछाल के साथ नई ऊंचाई पर पहुंचा। हालाकि दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर डाओ जोंस बंद हुआ। S&P 500 पर मामूली गिरावट देखने को मिली।

 वहीं टेक शेयरों में मुनाफावसूली से नैस्डैक में 4 दिनों की तेजी पर विराम लगा और 70 अंक गिर कर बंद हुआ। जहां तक पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन का सवाल है तो डाओ जोंस 0.6%, S&P 500 0.6% और नैस्डैक 1% चढ़ कर बंद हुआ। जापान के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। जापान के बाजार में करीब 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। प्रधानमंत्री के नए उम्मीदवार की घोषणा से बाजार फिसले। ऐसा माना जा रहा है कि नए PM उम्मीदवार आगे और दरों की बढ़ोतरी के पक्ष में हैं। यूरोप के बाजार भी नए नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। गिफ्ट निफ्टी की 35 अंकों की नरमी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले। 

सेंसेक्स ने 84,257 का निचला स्तर तो 85,359 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.49% या 1272 अंक गिर कर 84,300 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,794 का निचला स्तर तो वहीं 26,135 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 1.41% या 368 अंक गिर कर 25,811 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 52,926 का निचला स्तर तो 53,726 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 1.59% या 856 अंक गिर कर 52,978 पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 4.11%, ट्रेंट 3.31%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.25% और ऐक्सिस बैंक (AXIS BANK) 3.22% तक की भारी गिरावट के साथ बंद हुए। गिरावट वाले बाजार में मेटल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में जेएस डब्लू रहा जो 2.85% की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं एनटीपीसी (NTPC) 1.44%, टाटा स्टील 1.20% और हिन्डाल्को 1.21% तक की तेजी के साथ बंद हुआ।
खबरों के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें मानबा फाइनेंस रहा जिसने आज शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत की। BSE पर 25% प्रीमियम के साथ शेयर 150 रुपये पर लिस्ट हुआ। आखिर में शेयर 26.88% की बढ़त के साथ बंद हुआ। नए व्हिस्की को बाजार में उतारने के ऐलान से तिलकनगर इंडस्ट्रीज का शेयर 3.07% चढ़ कर बंद हुआ। अरविंदो फार्मा की सब्सिडियरी को यूएसएफडीए से 10 आपत्तियां जारी होने से शेयर 3.35% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। शक्ति पंप के शेयर में तेजी देखने को मिली। बोनस शेयर जारी करने पर 7 अक्टूबर को बोर्ड बैठक के ऐलान से शेयर में 5% की तेजी दिखी।

जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें न्यूजेन सॉफ्टवेयर 5.19%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 5.08%, स्टर्लिंग ऐंड विल्सन 4.99% और आधार हाउसिंग फाइनेंस 3.91% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
वहीं जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें सारेगामा इंडिया रहा जिसमें 11.60% तक का भारी उछाल देखा गया। वहीं एस्ट्राजेनेका में 11.92% तक की मजबूती देखी गई। साथ ही विजया डायग्नोस्टिक्स 8.99% और किर्लॉस्कर ब्रदर्स 5.98% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

चीन की सरकार की ओर से ऐलान किए गए राहत पैकेज का असर साफ तौर पर मेटल सेक्टर पर दिखा। वहीं मेटल शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली। मिश्र धातु 4.70%, एनएमडीसी (NMDC) 4.14%, वेलस्पन कॉर्प 3.48% और एपीएल अपोलो 3.38% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 30 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"