शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, तेजी के साथ कारोबार शुरू कर सकते हैं Sensex-Nifty

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (06 नवंंबर) को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.10 बजे के आसपास 0.50 अंकों की मामूली तेजी दिखायी दे रही है और ये बिना किसी अंतर के 24,297.00 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।

इससे पहले मंगलवार (05 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। बाजार की शुरुआत नरमी में हुई और शुरुआती कारोबार में ये तेजी-मंदी के बीच झूलते नजर आये। दोनों सूचकांक में आधे दिन से ज्यादा समय अनिश्चतता जैसी स्थिति बनी रही, लेकिन डेढ़ बजे के आसपास मजबूत वापसी देखने को मिली। बाजार में न सिर्फ निचले स्तरों से रिकवरी आयी, बल्कि ये अच्छी तेजी दर्ज करते हुए हरे निशान में बंद होने में भी कामयाब रहे। एनएसई के निफ्टी में 217.95 अंकों की उछाल आयी और ये 0.91% की बढ़त के साथ 24,213.30 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स भी 694.39 अंक जोड़ कर 79,476.63 के स्तर पर पहुँच गया और 0.88% की तेजी के साथ बंद हुआ।

एशिया के प्रमुख बाजार में आज भी मिलेजुले रुख के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई में जहाँ 866.54 अंकों की तेजी है और ये 2.20% जोड़ कर कारोबार कर रहा है। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग के हेंग सेंग में 302.15 अंकों की गिरावट है और ये 1.44% के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 3.65 अंकों की तेजी है और ये 0.14% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट में 8.68 अंकों की उछाल है और ये 0.26% जोड़ कर कारोबार कर रहा है।

सभी प्रमुख यूरोपीय बाजार में भी मंगलवार (05 नवंबर) को मिलेजुले रुख के साथ कारोबार हुआ था। लंदन के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में जहाँ 11.85 अंकों की नरमी आयी और ये 0.15% की सुस्ती के साथ 8,172.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, पेरिस का बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) 35.44 अंक की उछाल के साथ 7,407.15 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट का डैक्स 30 (DAX30) भी 108.42 अंकों की तेजी के साथ 19,256.27 के स्तर पर आ गया और 0.56% जोड़ कर बंद हुआ।

अमेरिका के प्रमुख बाजार में मंगलवार (05 नवंबर) को तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला। डॉव जोंस में जहाँ 427.28 अंकों की उछाल आयी और यह 1.02% की तेजी के साथ 42,221.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट में 1.43% या 259.19 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 18,439.17 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 भी 70.07 अंक या 1.23% जोड़ कर 5,782.76 के स्तर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 06 नवंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन का ग्राहक बनें, 80% तक छूट पायें

    निवेश मंथन पत्रिका के डिजिटल संस्करण का नियमित ग्राहक बनने के लिए कृपया नीचे दिये हुए क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करें और इस फॉर्म को भर कर सबमिट करें। 

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"