
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक निफ्टी ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में कंसोलिडेशन को आगे बढ़ाया, अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आँकड़े (पहली तिमाही के जीडीपी और मार्च के लिए खुदरा मुद्रास्फीति आँकड़े) आने से पहले 24,334 के स्तर पर सपाट बंद हुआ।
वर्तमान में जारी भारत-पाकिस्तान के बीच जारी भू-राजनीतिक चिंता की वजह से बाजार की धारणा सतर्क बनी हुई है। बीते तीन दिनों से एफआईआई और डीआईआई दोनों शुद्ध खरीदार बने हुए हैं, प्रत्येक ने 7500 करोड़ रुपये के प्रवाह का योगदान दिया है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में क्रमश: 0.8% और 1.5% की गिरावट के साथ व्यापक बाजार में बिकवाली के दबाव देखने को मिला।
क्षेत्रीय स्तर पर, इस हफ्ते कुछ प्रमुख क्षेत्रों के तिमाही नतीजों से पहले निफ्टी रियल्टी सूचकांक में 2.4% की उछाल आयी। साथ ही, अक्षय तृतीया के त्योहार, जिसमें परंपरागत तौर से संपत्ति खरीदने की गतिविधि में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, से भी रियल्टी कंपनियों की धारणा को बढ़ावा मिला।
फार्मा और हेल्थकेयर सूचकांक दोनों 0.6% की तेजी के साथ सकारात्मक रुख पर बंद हुए। सीएट के अनुमान से बेतहर तिमाही नतीजों के बाद टायर स्टॉक में गति देखने को मिली। पीएसयू बैंक सूचकांक में क्षेत्र में हाल की तेजी के बाद मुनाफावसूली की वजह से 2% की गिरावट आयी।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के कुछ ऑटोमोटिव टैरिफ में नरमी दिये जाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद ऑटो स्टॉक केंद्र में रहे। निवेशकों को अमेरिका के विनिर्माण पीएमआई और बैंक ऑफ जापान के ब्याज दरों पर कल आने वाले निर्णय का इंतजार रहेगा, जबकि भारतीय बाजार महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर बंद रहेंगे।
हमारा अनुमान है कि चौथी तिमाही की आय घोषणाओं से प्रेरित बाजार स्टॉक/क्षेत्र विशिष्ट गतिविधियों के साथ सीमित दायरे में रहेंगे। गुरुवार को अदाणी एंटरप्राइज, अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल, होम फर्स्ट फाइनेंस जैसी प्रमुख कंपनियाँ तिमाही नतीजे घोषित करेंगी, जबकि मारिका, आईओबी, गोजरेज प्रॉपर्टीज समेत अन्य के तिमाही नतीजे शुक्रवार को घोषित होंगे।
(शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment