
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Reliance Communications Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 105 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 186 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 44% की गिरावट आयी है।
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी में 9% का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी की आय बढ़ कर 5136 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी अवधि में यह 4824 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 11 बजे 3.58% के नुकसान के साथ यह 84.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2013)
Add comment