शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries) के गुजरात संयंत्र में उत्पादन शुरू

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries) ने गुजरात संयंत्र में उत्पादन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने गुजरात में वड़ोदरा के नजदीक मैसार उत्पादन संयंत्र में पीवीसी पाइपों का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है।
गौरतलब है कि फिनोलेक्स ने वाइब्रेंट गुजरात 2011 सम्मेलन (Vibrant Gujarat 2011 Summit) के दौरान राज्य में पीवीसी पाइप उत्पादन संयंत्र की स्थापना के लिए गुजरात सरकार (Gujarat Govt) के साथ सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किये थे।
यह संयंत्र लगभग 29 एकड़ क्षेत्र में फैला है।
संयंत्र के पहले चरण की कमिशनिंग के साथ ही कंपनी ने प्रतिवर्ष अपनी पीवीसी पाइप उत्पादन क्षमता बढ़ा कर 30,000 एमटी कर ली है। दूसरे चरण में कारोबारी साल 2013-14 के दौरान कंपनी ने प्रतिवर्ष अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा कर 50,000 एमटी करने का लक्ष्य रखा है। 
गुरुवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 97.90 रुपये पर दिन के ऊपरी स्तर तक चला गया। यह 1.64% की बढ़त के साथ 96.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"