शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) की दवा को अस्थायी मंजूरी

अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) की दवा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिली है। 
कंपनी की एफेवीरेंज/एमट्रीसिटैबाइन ऐंड टेनोफोवीर डिसोप्रोक्सिल फ्यूमैरेट (Efavirenz/Emtricitabine & Tenofovir Disoproxil Fumarate) की 600 एमजी/200 एमजी/300 एमजी गोलियों के उत्पादन और बिक्री को अस्थायी मंजूरी दी गयी है।
यह एट्रीप्ला (Atripla) की जेनेरिक दवा है, जिसका इस्तेमाल व्यस्कों में एचआईवी-1 संक्रमण के इलाज में सहायक है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:45 बजे 0.79% की बढ़त के साथ यह 158.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख