शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का घाटा बढ़ा, छुआ 52 हफ्तों का निचला शिखर

जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का कंसोलिडेटेड घाटा बढ़ कर 1913 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का घाटा 300 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 36% घट कर 4336 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 6815 करोड़ रुपये रही थी।
कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा बढ़ कर 4724 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल 479 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
इस अवधि में कंपनी की कुल आय 11% घट कर 18,914 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष यह 21,359 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में कंपनी का शेयर 11.75 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला शिखर भी है। दोपहर 12:55 बजे 9.51% की गिरावट के साथ यह 11.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 मई 2013)

 

Comments 

vikram pandey
0 # vikram pandey -0001-11-30 05:21
will it still go down?
will it go higher or remains same?
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"