शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) की दवा को मिला पेटेंट

वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) की एक दवा को मैक्सिको (Mexico) से पेटेंट मिला है।

कंपनी की एंटीबायोटिक दवा पोटेन्टोक्स (Potentox) के लिए इसे जारी किया गया है। पोटेन्टोक्स एक एंटीबायोटिक सहायक इकाई (AEE) है। जिसका इस्तेमाल न्यूमोनिया और फेबराइल जैसे संक्रमण के इलाज में किया जाता है। 

मैक्सिको पेटेंट कार्यालय (IMPI) की ओर से दिया गया यह पेटेंट 2025 तक मान्य है। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:17 बजे बीएसई में कंपनी का शेयर 4.29% की बढ़त के साथ 285.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 जून 2013) 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख