शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को मिले ठेके

केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को नये ठेके मिले हैं।

ये ठेके 1004 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी के ट्रांसमिशन कारोबार को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर कुल 760 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं, जिनके तहत कंपनी को तमिनलाडू और आंध्र प्रदेश में ट्रांसमिशन लाइन बिछाने व इसकी जाँच, मरम्मत और आपूर्ति का काम करना है।

वहीं, कंपनी को अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको से अमेरिका में लैटिस टॉवरों, मोनोपोल आदि की आपूर्ति व कुवैत में टर्नकी आधार पर सब्स्टेशन बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।
कंपनी के केबल कारोबार को बिजली और दूरसंचार केबलों की आपूर्ति के लिए 98 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
दूरसंचार कारोबार को महाराष्ट्र में ओपीजीडब्लू केबल और इससे संबंधित हार्डवेयर की आपूर्ति और स्थापना के लिए 90 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है।
गौरतलब है कि यह ठेका महाराष्ट्र ट्रांसमिशन कम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर (MTCIL) ने दिया है।
कंपनी के पावर सिस्टम कारोबार को भी 56 करोड़ रुपये का ठेका फिलीपींस में मटानाओ-जेनसेन ट्रांसमिशन लाइन परियोजना के तहत 138 किलोवॉट सबस्टेशन की स्थापना और मिंडानाओ सब्स्टेशन के विस्तार के लिए दिया गया है।
कंपनी को यह टेका नेशनल ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ फिलिपिंस (NGCP) से प्राप्त हुआ ङै। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 26.75 रुपये तक ऊपर चला गया था, हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। दोपहर 1:10 बजे यह 0.98% की बढ़त के साथ 25.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख