
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने जीई (GE) और सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के साथ कर एक संयुक्त उपक्रम (JV) समझौता किया है।
इस संयुक्त उपक्रम समझौते के तहत महिलाओं का पहला बिजनेस सर्विस केंद्र खोला जायेगा, जिसमें टीसीएस की 76% और जीई की 24% हिस्सेदारी होगी। सऊदी अरब के रियाध में यह महिलाओं का पहला बिजनेस सर्विस केंद्र स्थापित किया जायेगा, जिसमें सऊदी अरब की महिलाओं को भर्ती किया जायेगा।
कंपनी की यह खबर आज बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.78% की कमजोरी के साथ 1,940.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2013)
Add comment