
वोकहार्ट (Woockhardt) के औरंगाबाद संयंत्र को मंजूरी मिल गयी है।
यूके की औषधि एवं हेल्थकेयर उत्पाद नियामक एजेंसी ने कंपनी के औरंगाबाद स्थित चिकलथाना उत्पादन संयंत्र को हरी झंडी दिखा दी है। एजेंसी ने इस संयंत्र से निश्चित उत्पादों के उत्पादन और आपूर्ति की इजाजत दे दी है। हालाँकि एजेंसी ने कंपनी के इस संयंत्र से उत्पादित कुछ उत्पादों को वापस लेने के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 467.15 रुपये तक नीचे चला गया। यह दोपहर 2:15 बजे 0.21% की कमजोरी के साथ 471.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2013)
Add comment