यूनिकेम लेबोरेटरीज (Unichem Laboratories) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी की एमलोडिपाइन बेस्लेट (Amlodipine Besylate) की 2.5 एमजी, 5 एमजी और 10 एमजी दवाओं के एएनडीए को बिक्री के लिए मंजूरी दे दी गयी है। यह नोर्वास्क (NORVASC) की जेनेरिक दवा है, जिसका इस्तेमाल अत्यधिक तनाव में रक्तचाप कम करने में किया जाता है।
Add comment