शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) का उत्पादन 39% बढ़ा

अक्टूबर 2013 में जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) का कच्चा इस्पात उत्पादन बढ़ा है। 

इस दौरान कंपनी का उत्पादन 39% बढ़ कर 10.62 लाख टन रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 7.62 लाख टन दर्ज हुआ था।  

इस समान अवधि में कंपनी का फ्लैट रोल्ड उत्पादन 96% बढ़ कर 8.67 लाख टन रहा है, जो कि बीते वर्ष की इसी अवधि में 4.42 लाख टन रहा था। 
हालाँकि, इस दौरान कंपनी का लॉन्ग रोल्ड उत्पादन 103% घट कर 1.49 लाख टन पर पहुँच गया है, जबकि बीते वर्ष इसी अवधि में यह 1.65 लाख टन दर्ज हुआ था। 
जेएसडब्लू स्टील, जेएसडब्लू ग्रुप की सब्सीडियरी कंपनी है जो कि विश्वभर में सबसे कम लागत पर स्टील का उत्पादन करती है। यह कंपनी खुदाई, कार्बन स्टील, बिजली, औद्योगिक गैसों, पोर्ट सुविधाओं, एल्युमिनियम, सीमेंट और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। जेएसडब्लू स्टील फ्लैट और एज आर कोईल, सी आर कोईल, ऑटो ग्रेड/सफेद माल ग्रेड सीआरसीए स्टील, बार और रोड जैसे उत्पादों का निर्माण करती है। जेएसडब्लू स्टील 100 से ज्यादा देशों में कोटेड फ्लैट का उत्पादन और निर्यात करने वाली सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 880 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 9:54 बजे यह 0.42% की बढ़त के साथ 872.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख