

वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ठेके मिले हैं।
कंपनी को इस कारोबारी साल अब तक 2000 करोड़ रुपये के ठेके मिल चुके है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी को मिस्र (Egypt), फिलिपींस और रोमानिया से जल ट्रीटमेंट संयंत्र और सीवरेज ट्रीटमेंट संयंत्रों से जुड़े कार्यों के लिए ठेके मिले हैं।
घरेलू स्तर पर कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Indusstries) और औरंगाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से ठेके मिल चुके हैं।
Add comment