
टाटा पावर (Tata Power) ने अपने उत्पादन संयंत्र में आगजनी की खबर है।
कंपनी के मुताबिक ट्रांबे थर्मल पावर स्टेशन में 250 मेगावॉट क्षमता की 8वीं इकाई में धमाके के साथ आग लगी। हालाँकि इकाई को सुरक्षित तरीके से बंद कर लिया गया। कंपनी ने आग दुर्घटना में किसी तरह की जान-माल की हानि से इंकार किया।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.92% की कमजोरी के साथ 80.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2014)
Add comment