
कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) ने एकीकरण प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी के शेयरधारकों और अनसिक्योर्ड ऋणदाताओं ने अलग अलग बैठकों में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक कोरोमंडल इंटरनेशनल में लिबर्टी फॉस्फेट (Liberty Phosphate) और लिबर्टी उर्वारक (Liberty Urvarak) के विलय को मंजूरी दे दी है।
कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.94% की बढ़त के साथ 247.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2014)
Add comment