
अप्रैल-जून 2014 तिमाही में अवंति फीड्स (Avanti feeds) का मुनाफा बढ़ कर 26 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 14 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 86% की बढ़ोतरी हुई है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 76% बढ़ कर 478 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 271 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 1191.55 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:32 बजे यह 19.25% की मजबूती के साथ 1185.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2014)
Add comment