शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) की दवा को मिली मंजूरी

दवा निर्माता कंपनी स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को अपनी दवा बस्पाएरोन हाइड्रोक्लोराइड की 5एमजी, 10 एमजी, 15एमजी और 30 एमजी की दवा की बिक्री के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल व्यस्कों में तनाव आदि से संबंधित रोगों के निदान में किया जाताहै। दवा का उत्पादन कंपनी की बैंगलुरू स्थित उत्पादन इकाई में किया गया है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.93% के नुकसान के साथ 657.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख