
फ्यूचर समूह (Future Group) ने अमेजॉन इंडिया (Amazon India) के साथ समझौता किया है।
इस समझौते के तहत फ्यूचर समूह अमेजॉन.इन पर सामान बेच पायेगी। अब ग्राहक अमेजॉन के जरिये फ्यूचर समूह के विभिन्न ब्रांडों ली कूपर, कन्वर्ज, इंडिगो नेशन की खरीदारी कर पायेंगे।
इस खबर से फ्यूचर समूह की दोनों कंपनियों फ्यूचर रिटेल (Future Retail) और फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyle) के शेयर भाव में बढ़त का रुख है।
शेयर बाजार में फ्यूचर रिटेल के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:26 बजे आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 2.94% की बढ़त के साथ 117.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2014)
Add comment