 थॉमस कुक (Thomas Cook) ने एक्सपेंस एनीवेयर (Expense Anywhere) के साथ एक समझौता किया है।
थॉमस कुक (Thomas Cook) ने एक्सपेंस एनीवेयर (Expense Anywhere) के साथ एक समझौता किया है।
यह समझौता ग्राहक अनुभव और तकनीक में विस्तार के साथ ग्राहकों के लिए कॉर्पोरेट खर्च प्रबंधन की सुविधाएँ देने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि एक्सपेंस एनीवेयर वित्तीय सुविधा देने वाली एक विश्वस्तरीय कंपनी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजूबती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:10 बजे यह 3.03% की बढ़त के साथ 173.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2014)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment