
आसाम कंपनी (Assam Company) ने नया निवेश समझौता किया है।
कंपनी ने अमगुरी क्षेत्र में निवेश के लिए ओएनजीसी (ONGC) से हाथ मिलाया है। इस समझौते के तहत क्षेत्र में असम कंपनी की 40% और ओएनजीसी की 60% हिस्सेदारी होगी।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.25% की कमजोरी के साथ 4.07% रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2014)
Add comment