दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2015 में 126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह पिछले वर्ष में कमाये गये 103 करोड़ रुपये से 23% ज्यादा है। वहीं कंपनी की शुद्ध बिक्री 15% बढ़ कर 857 करोड़ रुपये हो गयी है जो पिछले वर्ष 742 करोड़ रुपये थी। कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में 191 करोड़ रुपये से बढ़ कर 236 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का तिमाही एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 26% से बढ़ कर 28% हो गया।
बीएसई में कल 458.55 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज बायोकॉन के शेयर में तेज उछाल देखने को मिली है। आज दिन में लगभग 12.15 बजे बॉयोकोन का शेयर 13.40 रुपये या 2.92% की बढ़त के साथ 471.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2015)
Add comment