शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सन फार्मा (Sun Pharma) को 479 करोड़ रुपये का मुनाफा

दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) को जून 2015 में खत्म तिमाही में 479 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड आय 3% बढ़ कर 6,522 करोड़ रुपये रही। कंपनी का कहना है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों में कई एकमुश्त खर्च शामिल हैं, जो रैनबैक्सी के कारोबार के अधिग्रहण से जुड़े हैं, इसलिए जून 2015 तिमाही के नतीजों की तुलना पिछले वित्त वर्ष के जून तिमाही के नतीजों से नहीं की जा सकती।
जून 2015 में खत्म तिमाही में सन फार्मा को ब्रांडेड जेनरिक की बिक्री से 1784 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 11% ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) पर 511 करोड़ रुपये खर्च किये, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 37% ज्यादा है। सन फार्मा के बोर्ड ने मार्च 2015 में खत्म वित्त वर्ष के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के लाभांश (डिविडेंड) की सिफारिश की है।
आज शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद सुबह से ही इसके शेयर भाव में अच्छी मजबूती का रुझान बना हुआ है। बीएसई में सुबह करीब 10.35 बजे यह शेयर 31.75 रुपये या 3.77% की उछाल के साथ 873.55 रुपये पर चल रहा है।
(शेयर मंथन, 12 अगस्त 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"