शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

यस बैंक (Yes Bank) का तिमाही मुनाफा 26.4% बढ़ा

yes bankयस बैंक के तिमाही नतीजों में मुनाफा अनुमानों से थोड़ा बेहतर रहने के चलते आज इसके शेयर के प्रति बाजार में उत्साह नजर आया और यह लगभग 2% उछल गया।

यस बैंक ने 30 सितंबर 2015 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में अपने मुनाफे में साल-दर-साल 26.4% की बढ़ोतरी दर्ज की और यह मुनाफा बढ़ कर 610.4 करोड़ रुपये का रहा। इस अवधि में शुद्ध ब्याज आय (NII) यानी ब्याज के रूप में मिली रकम और ब्याज के रूप में खर्च रकम का अंतर 29.5% बढ़ कर 1108.5 करोड़ रुपये हो गया। एनआईआई और मुनाफा दोनों ही बाजार विश्लेषकों के पूर्वानुमानों से कुछ ज्यादा रहे। बैंक के मुनाफे में अच्छा इजाफा शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई), अन्य आय और परिचालन लाभ मजबूत रहने की वजह से हुआ, हालाँकि ऊँचे प्रावधानों और कर लागत का कुछ नकारात्मक असर पड़ा।
बीती तिमाही के दौरान बैंक के अग्रिम (एडवांस) में 29% बढ़ और जमा राशि (डिपॉजिट) में 24% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं संपत्ति गुणवत्ता में कुछ गिरावट आयी है। इसका सकल एनपीए (Gross NPA) तिमाही-दर-तिमाही 0.15% अंक और साल-दर-साल 0.25% अंक बढ़ कर 0.61% हो गया। वहीं शुद्ध एनपीए (Net NPA) 0.20% रहा। इसमें तिमाही-दर-तिमाही 0.07% अंक और साल-दर-साल 0.11% अंक की बढ़ोतरी हुई।
आज तिमाही नतीजे जारी होने के बाद यस बैंक के शेयरों में तेजी देखी गयी। बीएसई में आज सुबह इसका शेयर 731.00 रुपये पर खुला और एक समय लुढ़क कर 708.65 रुपये पर आ गया था। मगर नतीजों के बाद आयी उछाल से यह बुधवार के मुकाबले 14.20 रुपये या 1.95% की बढ़त के साथ 743.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 अक्तूबर, 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"