शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पीएनबी (PNB) ने 904 कंपनियों को बताया ऐच्छिक बकायेदार

pnb logoपंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ऐसे 904 ऐच्छिक बकायेदारों (विलफुल डिफाल्टर) की सूची जारी की है, जिन पर बैंक के कुल करीब 11,000 करोड़ रुपये बकाया हैं। बैंक ने जो सूची जारी की है, उनमें से विनसम डायमंड्स एंड ज्वेलरी पर 900.37 करोड़ रुपये, फॉरएवर प्रीसियस ज्वेलरी एंड डायमंड्स पर 747.98 करोड़ रुपये, जूम डेवलपर्स पर 410.18 करोड़ रुपये, नेफेड पर 224.26 करोड़ रुपये और एस कुमार नेशनवाइड पर 146.82 करोड़ रुपये की राशि बकाया है। दिसंबर 2015 के अंत तक इन 904 कंपनियों पर बैंक के कुल 10,869.71 करोड़ रुपये बाकी हैं।
बैंक ने हाल ही में किंगफिशर एयरलाइंस और इसकी गारंटी देने वालों, यू बी होल्डिंग्स और विजय माल्या को ऐच्छिक बकायेदार घोषित किया था। किंगफिशर एयरलाइंस पर पीएनबी के 1,500 करोड़ रुपये बकाया हैं।
अपने बही खाते को साफ सुथरा करने की कवायद के तहत पीएनबी ने यह फैसला लिया है कि वह मौजूदा कारोबारी साल की चौथी तिमाही में अपने डूबे कर्जों में से 3,000 करोड़ रुपये का कर्ज एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनियों को बेच देगा।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2015-16 की तीसरी तिमाही के अंत में बैंक का शुद्ध एनपीए (Net NPA) इसके कुल अग्रिम (एडवांसेज) का 5.86% हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के आखिर तक 3.82% था।
आज बुधवार के कारोबार में पीएनबी के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। सुबह बाजार खुलते ही यह शेयर 69.45 रुपये तक टूट गया, जहाँ यह पिछले बंद भाव 72.70 रुपये की तुलना में 4.5% नीचे था। मगर उसके बाद सँभलते हुए यह दोपहर में हरे निशान में आ गया और 73.70 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 0.50 रुपये या 0.69% के नुकसान पर ही 72.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"