
खबरों के अनुसार सिप्ला (Cipla) को यूएसएफडीए (USFDA) से फविरेंज एम्ट्रिसिटेबिन टेबलेट के लिए संभावित स्वीकृति मिली है।
फविरेंज एम्ट्रिसिटेबिन एट्रिप्ला का जेनेरिक संस्करण है। इसके साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट हुई है।
बीएसई में सिप्ला का शेयर सोमवार को 524.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ 520.00 पर खुला। शुरुआती कारोबार से ही कंपनी का शेयर लाल रेखा से नीचे ही रहा। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 524.95 रुपये और निचला स्तर 495.20 रुपये रहा। करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयर में 14.30 (2.73%) की गिरावट के साथ 510.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)
Add comment