शेयर मंथन में खोजें

एमटेक ऑटो (Amtek Auto) के 70 लाख से अधिक शेयरों में लेन-देन, शेयर उछला

शेयर बाजार में एमटेक ऑटो (Amtek Auto) के अब तक 70,81,387 शेयरों में लेन-देन हुई है।

इसके बाद कंपनी के शेयर में 16% की जबरदस्त उछाल आयी है।
बीएसई में एमटेक ऑटो का शेयर आज बुधवार को बिना बढ़त या गिरावट के साथ 30.60 रुपये पर खुला है, जो कि आज इसका निचला स्तर भी रहा है। कारोबार के दौरान यह 36.35 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 5.10 रुपये (16.67%) की बढ़त के साथ 35.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख