शेयर मंथन में खोजें

वीए टेक वबाग (VA TECH WABAG) को मिला 141 करोड़ रुपये का ठेका

वीए टेक वबाग (VA TECH WABAG) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को 141 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका एशियाई विकास बैंक से नेपाल में अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र के लिए मिला है।
बीएसई में वीए टेक वबाग का शेयर अपने पिछले बंद स्तर की तुलना में बिना बढ़त या गिरावट के 575.65 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 587.00 रुपये और निचला स्तर 571.60 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 0.10 रुपये (0.02%) की गिरावट के साथ 575.55 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख