शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऑरिऑनप्रो (Aurionpro) ने खरीदा स्पाइक्स सिक्योरिटी

ऑरिऑनप्रो ने स्पाइक्स सिक्योरिटी को खरीद लिया है।

कंपनी के लिए यह समझौता इंटरप्राइजेज सिक्योरिची व्यवसाय की गति को और बढ़ायेगा। यह नयी सहायक कंपनी नये और पूराने निवेशकों से नये इक्विटी निवेश लायेगी। कंपनी का इस नयी सहायक कंपनी में 80% की हिस्सेदारी होगी। बीएसई में अरिऑनप्रो के शेयर शुक्रवार 151.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 156.90 रुपये पर खुले। कंपनी के शेयर 10.14 बजे 0.30 रुपये या 0.20% की गिरावट के साथ 150.90 रुपये पर चल रहा है। यह शेयर 12 फरवरी 2016 को 103 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 13 अक्टूबर 2015 को यह 260 रुपये तक चढ़ा यह इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)
.

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख